गोपालगंज जिला में समकालीन अभियान चलते हुए पुलिस ने 11 अपराधियों को भेजा जेल
बीती रात जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्र में समकालीन अभियान चलते हुए पुलिस ने 11 वारंटी अपराधियों को अपने हिरासत में लिया.
समकालीन अभियान के तहत थावे थाना क्षेत्र से कबिलासपुर निवासी जावेद आलम को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया. वही सिधवलिया थाना क्षेत्र में भी पुलिस द्वारा समकालीन अभियान चलते हुए बीती रात अलग-अलग गाँव में छापेमारी कर फरार चल रहे पाँच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार हुए पाँच अपराधियों में से दो को सिधवलिया थाने द्वारा जमानत दे दी गई बाकी तीन अपराधियों को जेल भेज दिया गया. जिसमे शेर गाँव के शिवनाथ साह, मंजय साह एवं रंजय साह थे. समकालीन अभियान अभियान के तहत ही बीती रात विजयपुर थाना क्षेत्र में भी छापेमारी कर पाँच वारंटियो को पुलिस ने अपने हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया. गिरफ्तार हुए वारंटी इसी थाना क्षेत्र के रमाशंकर राम, बाबूलाल राम, फुलेश्वर राम, नारंगी राम एवं राम्नक्ष्त्र राम है.
दूसरी तरफ गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र में भी अपराधिक मामलों में फरार चल रहे वारंटीओं को बीती रात पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पहली गिरफ़्तारी नगर थाना क्षेत्र के इन्दरवा अब्दुल्लाह गाँव के निवासी अख्तर हुसैन के पुत्र तौफीक की हुई और दूसरी गिरफ़्तारी नगर थाना क्षेत्र के ही चौराव गाँव के निवासी नैना साह के पुत्र हिरामन सह की हुई.