गोपालगंज के हथुआ में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को चाकू मारकर की लूटपाट
गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक को चाकू मारकर जहा 73 हजार 300 रुपये नगदी की लूट कर ली। वही बेखौफ अपराधियों ने पीड़ित सीएसपी संचालक का मोबाइल फोन, बाइक और लैपटॉप भी लूट कर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पीड़ित क्सीएसपी संचालक को स्थानीय लोगों की मदद से हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना हथुआ के चैनपुर मंझरिया गांव के समीप की है। पीड़ित सीएसपी संचालक का नाम नितेश कुमार है। वह हथुआ के चैनपुर गांव का रहने वाला है।
घायल नितेश के मुताबिक वह केनरा बैंक का सीएसपी चलाता है। वह आज बुधवार को केनरा बैंक से एक लाख रुपये नगदी लेकर अपने बाइक से घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान हथुआ से चैनपुर जाने के रास्ते में जैसे ही वह मंझरिया गांव के पास पहुंचा। तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसका पीछा कर पीछे से चाकू मार दिया। चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद अपराधियों ने उसके पास रखें रुपए का बैग जिसमे 73 हजार 300 रुपये नगद उसके साथ मोबाइल फोन, लैपटॉप और उसकी बाइक भी लूटकर फरार हो गए। पीड़ित सीएसपी संचालक को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लूटपाट के दौरान अपराधियो की बाइक स्टार्ट नही हो रही थी। जिसके बाद अपराधियों ने घायल संचालक की बाइक को लेकर फरार हो गए। पुलिस मौके से अपराधियों की बाइक को जब्त कर तलाश में जुट गई है।
बता दें कि गोपालगंज में हाल के दिनों में अपराध की घटना में बढ़ोतरी हुई है। सबसे बड़ी बात है आज भी लूट की यह वारदात दिनदहाड़े है। जो साबित करता है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।