गोपालगंज

गोपालगंज: पंचदेवरी के नौ पंचायतों में 7 करोड़ 72 लाख 46 हजार 308 रुपया बिल है बकाया, सेमरिया में सबसे अधिक बकाया

गोपालगंज: जिस तरह बिजलीं के लिए हर रोज मारामारी हो रही है, कही सड़क जाम तो कभी पावर ग्रिड पर आकर प्रदर्शन, उस हिसाब से पंचदेवरी में बिजली बिल का रिवेन्यू नही मिल रहा है। ये कहना है बिजलीं विभाग के पदाधिकारियों का। पंचदेवरी प्रखण्ड में कुल आठ से नौ मेगावाट बिजलीं की आवश्यकता है, लेकिन पांच से सात मेगावाट बिजलीं ही आती है। यहा डायरेक्ट गोपालगंज से बिजली भेजी जाती है, इसी कारण कही तार टूटने की समस्या कहि जम्फर उड़ाने की समस्या उतपन्न हो जाती है। जिस हिसाब से बिजली की लागत सरकार को लग रही है उस हिसाब से रेवेन्यू नही मिल रहा है। अकेले पंचदेवरी प्रखण्ड में कुल सात करोड़ से अधिक का बिजलीं बिल बाकी है। बिजलीं बिल का रिवेन्यू में पंचदेवरी और सब प्रखंडों के अपेक्षा पीछे है। अधिकांश जगहो पर बिजलीं की बहुत चोरी की जा रही है। या बिजली का बहुत मिसयूज हो रहा है।

वही इस क्षेत्र के बुद्धजीवियों का कहना है कि विभाग ऐसे लोगो को चिन्हित कर कार्रवाई करे। इस सम्बंध में कनीय अभियंता द्वारा बताया गया कि बिजलीं की नियमित जांच हो रही है, जो बायपास से बिजलीं चोरी कर रहे है उस जुर्माना के साथ मामला भी दर्ज किया जा रहा है। स्थानीय जेई राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पंचदेवरी के नौ पंचायत में सात करोड़ 72 लाख 46 हजार 308 रुपए बिजली बिल बकाया है । जिसमें सेमरिया पंचायत में एक करोड़ 26 लाख 62 हजार 464 रुपया, बनकटिया में एक करोड़ 11 लाख 1685 रुपया, महुअवा में एक करोड़ 7 लाख 66 हजार 386 रुपया, मगहिया में एक करोड़ दो लाख 31 हजार 665 रुपया, सिकटिया में 88 लाख 97 हजार 586 रुपया, मझवलिया में 88 लाख 48 हजार 175 रुपया, खालगांव में 74 लाख 9340 रुपया, भगवानपुर में 72 लाख 59 हजार 125 रुपया और कोइसा खुर्द में 70 लाख 69 हजार 882 रुपए बिल बकाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!