गोपालगंज

गोपालगंज: अंडर 17 के लिए उप कप्तान चुने गये अभिषेक, चेन्नई में 16 राज्य के क्रिकेटर अजमाएंगे अपना भाग्य

गोपालगंज: जब मन में कुछ करने की चाहत ठान ले तो इंसान नई ऊंचाइयों को भी छू सकता है। उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं रह जाता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है फुलवरिया प्रखंड के मिश्रौली गांव के अभिषेक ने जो अपने दादा व पूर्व मुखिया के सपनों को साकार करने में लगे हुए है। बहुत ही कम उम्र में इनका चयन दसवीं स्कूल नेशनल चैंपियनशिप बॉयज अंडर 17 के लिए हुआ है।

यहां बता दें कि अभिषेक कुमार यादव मिश्रौली गांव के अशोक कुमार यादव व माता शालिनी कुमारी के पुत्र हैं। अभिषेक के पिता उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरटिया में शिक्षक है जबकि मां शालिनी देवी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सेमरा टोला में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार को जब अभिषेक मधुबनी से बिहार राज्य के अंडर 17 नेशनल चैंपियनशिप बॉयज के उप कप्तान बनकर घर पहुंचे तो पहले से ही अभिषेक के दादा व पूर्व मुखिया बृझन यादव अभिषेक के माता-पिता के अलावे उसके मित्र गण केवल यादव, विनोद कुमार, राहुल यादव, राजेंद्र यादव, रोहित कुमार, विशाल कुमार, संदीप कुमार यादव, समंत कुमार सहित दर्जनों ने उन्हें फूल माला के साथ-साथ मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया। वहीं अभिषेक ने अपने माता-पिता चाचा चाची व दादा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया तो दोस्तों से गले लग कर अपने खुशी का इजहार किया।

आपको बता दें कि अभिषेक की शिक्षा दीक्षा कोयला देवा स्थित को ऑपरेटिव हाई स्कूल में हो रही है। जो वर्तमान में नौवीं कक्षा के छात्र हैं। अभिषेक ने बताया कि हाल ही में 15 सितंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय बिहार स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से राज्य के अंडर 17 क्रिकेट टीम के चयन के लिए मधुबनी बुलाया गया था। जहां उसकी तेज गेंदबाजी को देखकर काफी शाबाशी मिली। उससे प्रभावित होकर बोर्ड के अध्यक्ष अंकित ठाकुर ने पूछा कि इतना तेज गेंदबाजी के साथ स्विपिंग कर अच्छे अच्छे बल्लेबाजों को बैल्ड कैसे कर देते हो तो अभिषेक ने कहा कि हम भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के कायल हैं और उनके बेहतर गेंदबाजी को देखकर अपना प्रशिक्षण लिया है। साथ ही मैं अपने कोच संजीव गुप्ता के दिशा निर्देश पर खेला करता हूं। अभिषेक के उप कप्तान चुने जाने पर परिजनों के साथ-साथ क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लोगों के बधाइ देने का ताता लगा हुआ है। वहीं मता पिता ने अपने बेटे के उज्जवल भविष्य कि कामना कि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!