गोपालगंज

गोपालगंज: धूमधाम के साथ मनाया गया रक्षा बंधन का त्योहार, रक्षा बंधन को लेकर बहनों में दिखा काफी उत्साह

गोपालगंज: पंचदेवरी के ग्रामीण इलाकों में भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन सोमवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। रक्षा बंधन को लेकर बहनों में काफी उत्साह दिखा। सुबह से ही तैयार होकर भाईयों का इंतजार करते दिखीं। जैसे ही भाई पहुंचे तो उनका उत्साह से स्वागत किया। दोपहर डेढ बजे के बाद बहनें थाल में तिलक, फूल, दूब, राखी व दीये के साथ मिठाई सजाकर आसन पर भाईयों को बिठाया। इसके बाद भाईयों को तिलक लगाकर पूजा की प्रक्रिया पूरी किया। साथ ही बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घायु होने की कामना की और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस दौरान भाईयों ने भी बहनों को रक्षा का वचन दिया और उपहार देकर बहनों की खुशियों को दोगुना कर दिया। यह सिलसिला दोपहर से देर शाम तक चलता रहा।

इस अवसर पर बस, टेंपो समेत अन्य वाहनों में भी काफी भीड़ रही। बहनों ने अपने भाईयों के पास जाकर राखी बांधी। साथ ही भाई के दीर्घायु होने की कामना की। इधर भाठवां गांव निवासी समाजसेवी उपेन्द्र मिश्रा ने रक्षा बंधन के अवसर पर गुरुवार को गरीब व जरूरतमंदों के बीच मिठाइयां बांटी। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के कई झोपड़पट्टी में पहुंचकर गरीब परिवार के बच्चों के बीच मिठाइयां बांटकर त्योहार मनाया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अपने घर के आस-पास अवश्य ध्यान दें। त्योहार के अवसर पर कोई व्यक्ति भूखा तो नहीं है। अगर कोई व्यक्ति भूखा रहे तो उसे भोजन अवश्य कराएं। मौके पर दर्जनों लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!