गोपालगंज: विदेश भेजने के नाम पर रुपए की ठगी करने के मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी
गोपालगंज: कटेया थाना क्षेत्र के बनकटा निवासी आनंद सिंह के द्वारा विदेश भेजने के नाम पर रुपए की ठगी करने के मामले में माझा थाना क्षेत्र एक व्यक्ति के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि माझा थाना क्षेत्र के अकील टोला निवासी शेखफते आलम से दिल्ली में उनके आफिस में मेरी मुलाकात हुई। जहां उन्होंने कहा कि अपने घर गांव के किसी व्यक्ति जिसके पास पासपोर्ट हो विदेश जाना है तो मैं विदेश अच्छी सैलरी पर भेज दूंगा। जिसके बाद अपने पहचान के लाड़पुर निवासी नैतिक कुमार पाल एवं बनकटा निवासी धर्मेंद्र यादव को विदेश भेजने के लिए शेखफते आलम से बात हुई। उनके खाते में 1 लाख 35 हजार रुपए एवं नगद 1 लाख 70 हजार रुपये दिया गया। जहां धर्मेंद्र यादव को कतर के लिए फ्लाइट कराए। तीन दिन एयरपोर्ट पर रहने के बाद टिकट बनवा कर वापस बुलाना पड़ा। साथ ही नैतिक कुमार पाल को फर्जी टिकट और वीजा दिया गया। जिसके चलते फ्लाइट नहीं हुआ। उन्होंने पुनः फ्लाइट कराने आश्वासन दिया। अंत में इनकार कर गए। साथ ही धमकी देने लगे की मेरा काम हो गया। मैं रुपया वापस नहीं करूँगा। जो समझ में आए तुम कर लो।
वहीं पुलिस पीड़ित के दिए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।