गोपालगंज

गोपालगंज: भोरे प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने 17 सुत्रीय मांगो को लेकर दिया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

गोपालगंज: भोरे प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया, माले नेता लालबहादुर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। माले नेताओं द्वारा 17 सुत्रीय मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार एवं अंचल अधिकारी अनुभव राय को ज्ञापन दिया गया, जिसमें :-

1. सर्वकृत 94.50 लाख गरीब परिवारों का जिनकी आय 6000 रु से कम है उनका 72000 से नीचे का आय प्रमाण पत्र बनाया जाम और उनको तीन किस्त के बजाय एक मुस्त दो लाख कि राशि दी जाय।

2. सभी भूमिहिनों को पांच पांच डिरिमल जमीन दिया जाय, और लखराव बगीचा के जमीन को भूमिहिनों के बीच बाँटा जाय

3. गरीब किसानों को 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाय।

4. सरकारी अभीन में बसे गरीबो को बासगीत का पर्चा दिया जाय।

5. सरकारी जमीन से भूमिहिनो को उजाड़ना बन्द किया जाय।

6. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सभी किस्म के पेंशनधारियो को 3000-3000 रुपया मासिक पेंशन दिया जाय।

7. मनरेगा मजदूरों को साल में, 200 दिन काम तथा 500 रुपया मजदूरी दिया आय।

8. पीएम सीएम आवास योजना कि लागत पांच लाख रुपया किया जाय।

9. खारिज दाउ में मुहमाँगा रिश्वत पर रोक लगायी जाय,

10. बंद पड़े सभी टीयुबेल को चालू किया जाय तथा सभी नहरों में अंतिम छोर तक पानी पहुँचाने

11. बंद पड़े सभी नन जल योजना को तत्काल चालू किया जाय।

12. मध्यान भोजन में पुरानी व्यवस्था बहाल किया जाय।

13. खेती को लाभकारी बनाने के लिए स्वामीनाथन आयोग कि रिपोर्ट को लागू किया जाय तथा एम एस पी कि गारन्टी कि जाय

14. किसानो के सभी तरह का कर्जा माफ किया जाय, तथा जबरन वसूली पर रोक लगायी जाय। 15. छूटे हुए गरीबो का रिश्वत लेकर राशन कार्ड बनाने पर रोक लगायी जाय तथा छूटे हुए लोगो का नाम दर्ज किया जाय।

16. गाँधी स्मारक उच्च वि‌द्यालय के खेल मैदान को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया जाय।

17. सहारा इंडिया में जितने गरीब लोगो का रुपया जमा है उन रुपयो को तत्काल वापस कराया

प्रखंड विकास दिनेश कुमार पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी अनुभव राय द्वारा माले कार्यकर्ताओं को आश्वाशन दिया गया स्थानीय स्तर पर कुछ मुद्दे को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा, समाज में सबसे ज्यादा राशन कार्ड की समस्या को जल्द ही जांच करके राशनकार्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा, और अन्य मांगों को उच्च अधिकारियों के माध्यम से सरकार को अवगत कराने कि आश्वासन दिया गया, इस माले नेता जितेंद्र पासवान, कमलेश मुखिया, सुभाष पटेल, लालबहादुर सिंह, बंजरग वली सिंह, भोरे मुखिया पति अर्जून सिंह, जिला परिषद सदस्य ललिता चौहान एवं पति धर्मेंद्र चौहान,राधव प्रसाद सिंह,फुलचंद भारती, ज्ञानमती देवी सहित हजारों माले कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!