गोपालगंज के एक व्यक्ति की मुंबई में हुई मौत, गाँव में मचा कोहराम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
गोपालगंज के 40 वर्षीय व्यक्ति की मुंबई में मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही पुरे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक मांझागढ़ के कोइनी गांव निवासी 40 वर्षीय फ़तेह आलम है।
बताया जाता है की फ़तेह आलम मुम्बई में एक प्राइवेट कंपनी में फिटर का काम करता थे। पिछले 5 माह से अपने परिवार के पालन पोषण के लिए वह मुंबई में नौकरी कर रहे थे। इसी बिच उसकी तबियत खराब हो गया और उनका इलाज चलने लगा। इलाज के दौरान उनका तीन दिन पूर्व मौत हो गयी। जिसकी सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया।
मृतक के पत्नी नूरजहाँ खातून, पुत्र अमजद अली, साबिर हुसेन, इम्तियाज अली पुत्री मुमतारा खातून और चांद तारा खातून का रो रो कर हालत खराब है।
मृतक के पुत्र अमजद अलीन ने बताया कि उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार हो गया था तथा सांस लेने में दिक्कत हो रहा था। अचानक खबर मिली कि उनका मौत हो गया और दाह संस्कार वही कर दिया जाएगा। मृतक के पुत्र ने बताया की मृतक अपनी बेटी की शादी ठीक कर दिए थे जिसकी तिथि अप्रैल माह में निर्धारित था। लेकिन लॉक डाउन के चलते शादी की तिथि केंसिल कर दिया गया था। जिसको निर्धारित करने के लिए वह खुद आने ही वाले थे। अब कौन करेगा बहन की शादी।