गोपालगंज के बैकुंठपुर दियारा इलाके में उत्पाद विभाग ने ध्वस्त किये अवैध देशी शराब की कई फैक्ट्री
गोपालगंज में उत्पाद विभाग के द्वारा बैकुंठपुर के दियारा इलाके में जहां सघन छापेमारी की गई। वही छापामारी के दौरान उत्पाद विभाग के द्वारा भारी मात्रा में अवैध चुलाई शराब को नष्ट किया गया। इसके साथ ही उत्पाद विभाग के द्वारा भारी पैमाने में बनाए गए कई अवैध शराब भट्टी को भी नष्ट किया गया है। यह कारवाई उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में आज बुधवार को किया गया।
बताया जाता है कि उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि सत्तरघाट के दियारा इलाके में शराब बनाने तथा बेचने का धंधा चल रहा है। इस सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर मोहन प्रसाद तथा सोनू कुमार के नेतृृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने सत्तरघाट दियारा इलाके में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पांच शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए पांच हजार लीटर मॉस महुआ को नष्ट कर दिया गया। सर्च अभियान के दौरान 70 लीटर चुलाई शराब को बरामद किया गया। इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम को सर्च अभियान चलाते देख धंधेबाज फरार हो गए। उत्पाद विभाग की टीम फरार धंधेबाजों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बता दें कि गोपालगंज में उत्पाद विभाग द्वारा लगातार शराब बरामदगी को लेकर छापामारी की जा रही है। बावजूद इसके बड़े पैमाने पर शराब बरामदगी भी हो रही है। जो साबित करता है कि गोपालगंज में शराबबंदी के बावजूद बड़े पैमाने पर यहां शराव बनाया जा रहा है।