गोपालगंज: सड़क की बदहाली को लेकर दुकानदारों ने किया सड़क जाम, जमकर किया नारेबाजी
गोपालगंज में शुक्रवार के दिन कटेया-धर्मगता मुख्य पथ के सिधवनिया बाजार में सड़क की बदहाली स्थिति को लेकर आक्रोशित दुकानदारों ने सड़क जाम कर दिया। साथ ही आक्रोशित दुकानदार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सड़क जाम के कारण आवागमन बाधित हो गया।
वही आक्रोशित दुकानदारों का कहना था कि विगत कई वर्षों से यह सड़क काफी जर्जर हो चुकी है एवं थोड़ा सा भी बूंदाबांदी होने पर यह सड़क बारिश के पानी से भर जाता हैं। जिसके कारण दुकानदारों, ग्रामीणों एवं राहगीरों को भी आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही दुकानदारों का रोजगार भी प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारियों से कई बार शिकायत की गई। लेकिन आज तक कोई सकारात्मक हल नहीं निकला। जिसके कारण हम लोगों को सड़क जाम करना पड़ा।
वहीं आक्रोशित दुकानदारो ने पदाधिकारियों पर उदासीनता का भी आरोप लगा रहे थे। आक्रोशित दुकानदारों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया। जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से संभव हो सका।
मौके पर राजकिशोर कुमार, रिंकू पांडेय, ब्रह्मा पांडेय, दशरथ मद्धेशिया, पिंटू शर्मा, अंकित दुबे, प्रभुनाथ सिंह, बच्चा राम, बलराम सिंह, प्रदीप कुमार,संजीव दुबे, छोटू मद्धेशिया, टुनटुन ठाकुर, अतीक अहमद, अमरेंद्र चौधरी व अन्य दुकानदार मौजूद रहे।