गोपालगंज: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने पर राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
गोपालगंज: झारखंड हाई कोर्ट द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत दिये जाने पर राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज राजद सुप्रीमो को जमानत मिलने पर एक दूसरे को मिठाइयां खिला कर अपने खुशी का इज़हार किया।
जमानत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजद के प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू ने जमानत मिलने को न्याय की जीत बताते हुए कहा कि आज जमानत मिली है और आने वाले दिनों में राजद सुप्रीमो बाइज़्ज़त बरी भी होंगे। रेयाजुल हक राजू ने पूरे मामले में सीबीआई पर निशाना साधते हुए कहा कि चारा घोटाला में राजद सुप्रीमो को एक साजिश के तहत जानबूझ कर फसाया गया है ताकि देश के गरीब मजलूम और अकलियतों की आवाज को दबाया जा सके, हमें न्यायालय पर पूरी आस्था और विश्वास है और साथ ही उम्मीद है कि हमारे नेता इस मामले में बाइज़्ज़त बरी होंगे।
इधर जमानत की खबर मिलते ही राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने पार्टी कार्यकर्ताओं को मिठाइयां खिला कर खुशी का इज़हार किया। इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने कहा कि रमजान के पाक महीने में राजद के इफ्तार पार्टी के दिन जमानत मिलना हमारे लिए दोहरी खुशी है।
इस अवसर पर राजद उपाध्यक्ष पिन्टू पांडेय, सुनील कुमार बारी, महासचिव फ़ैज़ अकरम, मो सोनू, अरविंद कुमार पप्पू, अरुण सिंह, रविन्द्र महतो, संजीव सिंह, राहुल यादव आदि ने भी जमानत मिलने पर खुशी का इज़हार किया है।