गोपालगंज: हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में स्थित कोविड केयर सेंटर को फिर से किया गया क्रियाशील
गोपालगंज में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावानाओं के बीच विभागीय स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है। संक्रमण से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। इसी कड़ी विभाग के द्वारा जिले के हथुआ अनुमंडलीय अस्तपाल में स्थित कोविड केयर सेंटर को फिर से क्रियाशील कर दिया गया। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। उपाधीक्षक को सीएस ने निर्देश दिया है कि कोविड केयर सेन्टर में भर्ती मरीजों के लिए सारी आवश्यक तैयारियों करना सुनिश्चित करें। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, गोपालगंज जिलान्तर्गत को निर्देशित है कि कोई भी कोविड19 के पॉजिटिव मरीज मिलता है, तो उसे तत्काल कोविड केयर सेन्टर हथुआ में हस्तांतरित करना सुनिश्चित करेंगे।
सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड केयर सेन्टर अनुमंडलीय अस्पताल, हथुआ को 24X7 संचालित किया जायेगा। इसके लिए चिकित्सकों एवं कर्मियों की तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्ति की गयी है। कोविड केयर सेन्टर के वरीय प्रभार में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गोपालगंज रहेंगे। उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल, हथुआ को निर्देश दिया गया है कि अपने स्तर से आवश्यकतानुसार अपने स्वास्थ्य संस्थान से अन्य चिकित्सकों, ए०एन०एम० एवं परिचारी की प्रतिनियुक्ति कर कोविड केयर सेन्टर का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे।
कोविड केयर सेंटर में इन चिकित्साकर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति:
- डा० अर्पिता नायक- (कोविड चिकित्सक) – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, थाये।
- डा० इरसाद अहम्मद (कोविड चिकित्सक) – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, माँझा।
- डा० रासिद इब्राहिम– (कोविड चिकित्सक)-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंचदेवरी।
- डा० अर्चना शुक्ला आयुष चिकित्सक अति० प्रा० स्वास्थ्य केन्द्र सिसई, भोरे।
- डा० जितेन्द्र प्रसाद आयुष चिकित्सक अति० प्रा० स्वास्थ्य केन्द्र, बथुआ, फुलवरिया
- डा० राजन कुमार-आयुष चिकित्सक अति० प्रा० स्वास्थ्य केन्द्र, सेलारकला, फुलवरिया।
- कुमारी रानी – एएनएम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हथुआ।
- सरिता कुमारी – एएनएम आरबीएसके —सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उचकागाँव
- डा० नागेन्द्र राम-आरबीएसके चिकित्सक-रेफरल अस्पताल, फुलवरिया।
- गीता कुमारी – एएनएम आरबीएसके रेफरल अस्पताल, कटेया