गोपालगंज के हथुआ में बंद चीनी मिल को दोबारा चालू करने के लिए लोकसभा सभा में फिर उठा मुद्दा
गोपालगंज के हथुआ अनुमंडल में बंद चीनी मिल को दोबारा चालू करने के लिए लोकसभा सभा में आज मुद्दा उठा। गोपालगंज के जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने आज बुधवार बको लोकसभा में जीरो ओवर में यह मामला उठाया। जदयू सांसद ने कहा कि हथुआ अनुमंडल के मीरगंज में हथुआ चीनी मिल वर्षों से बंद है। इस चीनी मिल में एथिनॉल बनाने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है।
उन्होंने स्पीकर को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार से इस बंद चीनी मिल को दोबारा चालू कर इसमे एथिनॉल फैक्ट्री स्थापित करने की मांग की। सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने कहा कि इस इलाके में प्रचुर मात्रा में एथिनॉल बनाने के लिए गन्ना, चुकंदर सहित अन्य फसले उपलब्ध है। जिससे प्रचुर मात्रा में एथेनॉल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस मिल के चालू होने से इस इलाके में समृद्धि आएगी। और बंद चीनी मिल के दोबारा चालू होने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
बता दें कि हथुआ शुगर मिल वर्षों से बंद है। और इस शुगर मिल से बनने वाले चीनी की डिमांड देश में सबसे ज्यादा थी। लेकिन इस मिल के बंद होने से इस इलाके के सैकड़ों गांव में गन्ना किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति हो गई। और सैकड़ों मजदूर बेरोजगार हो गए है। बता दें कि इस मिल को दोबारा चालू करने के लिए पीएम से लेकर सीएम तक ने भी लोगों को आश्वासन दिया था और वादा किया था। लेकिन अब तक यह चीनी मिल दोबारा चालू नहीं हो सका है।