गोपालगंज के बरौली में मेडिकल के छात्र को इंसाफ दिलाने के लिए ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च
गोपालगंज जिला के बरौली थाना क्षेत्र के बलहां गांव निवासी फारूख आलम उर्फ आफताब आलम के बेटे व कटिहार मेडिकल कॉलेज के छात्र फैयाज की मौत में नया मोड़ आ गया है। जिले के थावे थाने के जगमलवा गांव निवासी छात्र के मामा अमीर ने कटिहार मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही व फैयाज की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
अमीर ने आवेदन में कहा है कि फैयाज के सिर पर गहरे जख्म का निशान पाया गया है। वहीं उसके कान,नाक व मुंह से खून निकलने का निशान भी मिला है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि फैयाज की मौत गिरने से नहीं हुई है। फैयाज की हत्या करने का आरोप लगाते हुए इंसाफ की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला। आक्रोशित लोगों ने कटिहार मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। लोगों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
गौरतलब है की फैयाज मरने के दो दिन पहले अपनी मां से मोबाइल से बातचीत के दौरान अनहोनी की आशंका जतायी थी। उसकी मां ने इस बात का खुलासा किया है कि बातचीत के दौरान बार-बार यह बात कह रहा था कि मां कुछ लोगों से मुझे डर लग रहा है। फैयाज ये नहीं बता पाया कि आखिर उसको किन-किन लोगों से भय था।
ग्रामीणों का कहना है कि फैयाज की मौत की खबर उसके मित्रों ने परिजनों व पड़ोसियों को दी थी। प्रबंधन की तरफ से छात्र की मौत की खबर उसके घरवालों को नहीं दी गई थी।