गोपालगंज के थावे जंक्शन की महाप्रबंधक गोरखपुर ने की जांच, स्टेशन मास्टर को लगी फटकार
पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन की जाँच आज अपर महा प्रबंधक गोरखपुर एस एन वर्मा ने की। जाँच के दौरान महा प्रबंथक ने बिजली की आपूर्ति पर मौजूद अधिकारियो से बात की। पैनल रूम में जाकर अप और डाउन गाड़ियो के विषय में पूछ ताछ की। साथ ही प्लेटफॉर्म और स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र और टिकट काउंटर का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान टिकट ले रहे यात्रियो से भी पूछ ताछ की तथा कंप्यूटर आरक्षण केंद्र के गेट के पास चैनल गेट लगाने की बात कही। स्टेशन परिसर में घुमते हुए आवारा पशुओ को देखकर स्टेशन मास्टर पी एन बैठा को कड़ी फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान रेल कर्मचारियों ने स्टेशन परिसर में जर्जर हो चुके क्वार्टर के बारे में कही।
वहीं दूसरी तरफ़ थावे जंक्शन स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया में गंदगी फैलाते पांच लोगो को आर पी एफ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आर पी ऍफ़ इंस्पेक्टर एम् ए राकिब ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति सिधवलिया थाना के लोहिजरा निवासी हरेराम यादव और बुचेया मठिया निवासी पिन्टू कुमार, कुचायकोट थाना के रामसेवक राम, नगर थाना के गोपालपुर निवासी महम्मद वसीम और थावे थाना के बरगछिया निवासी चन्द्रेश्वर मांझी बताये जाते है। जिन्हें शानिवार के दिन न्यायिक हिरासत में सोनपुर भेज दिया गया।