गोपालगंज

गोपालगंज: विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने शुरू किया प्रचार अभियान

गोपालगंज: विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। कोई वाहनों पर लाउडस्पीकर लगाकर अपना प्रचार कर रहा है तो कोई घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर अपने लिए समर्थन मांग रहा है। गुरुवार को गोपालगंज विधानसभा सीट से जनसंघर्ष दल के प्रत्याशी अब्दुल सलाम उर्फ़ असलम मुखिया ने सेमरा, एकडेरवा, गोपलामठ, फतहा, हर्बासा और सुन्दर पट्टी आदि गांवों में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया।

जनसंपर्क के दौरान अब्दुल सलाम उर्फ़ असलम मुखिया ने लोगों के बीच जनसंघर्ष दल की नीतियों की विस्तार से चर्चा की। साथ हीं क्षेत्र के विकास के नाम पर आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान अपना अमूल्य वोट करने की अपील की। अब्दुल सलाम ने कहाँ की गोपालगंज विधानसभा की बदहाल स्थिति के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदा है। नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जनता वर्तमान मे भाजपा व महागठबंधन दोनों के प्रत्याशियों से निराश है। इस बार गोपालगंज की जनता बदलाव चाहती है और इस बार जनता उन्हें जिताने का कार्य करेगी। जनता अपना अशीर्वाद देकर सदन मे भेजने का काम करेगी तो मेरा वादा है कि बदहाल गोपालगंज को खुशहाल बनाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा की वो शासक नहीं सेवक बन कर काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!