गोपालगंज सदर अस्पताल के कोरोना जाँच केंद्र का डीएम अरशद अजीज ने किया औचक निरीक्षण
गोपालगंज में कोरोना की जाँच को लेकर जहा पीएचसी और अन्य मेडिकल संस्थानों में कोविड जाँच सेंटर बनाया गया है। वही सदर अस्पताल में आज से अब 24 घंटे कोविड केयर सेण्टर काम करेगा। यहाँ 24 घंटे डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे और कोरोना को संक्रमन को लेकर कोई भी व्यक्ति यहाँ अपना सैंपल देकर कोरोना का जांच करवा सकता है।
डीएम अरशद अजीज के आदेश पर सदर अस्पताल में कोविड जाँच को लेकर कण्ट्रोल रूम सह कोरोना जाँच केंद्र की स्थापना की गयी थी। दो दिनों पूर्व स्थापित इस जाँच केंद्र का आज गुरुवार को डीएम अरशद अजीज ने जहा औचक निरीक्षण किया। वही औचक निरीक्षण के दौरान एक मजिस्ट्रेट और एक एएनएम ड्यूटी से गायब मिले।
डीएम अरशद अजीज ने बताया की ड्यूटी से गायब रहने वाले मजिस्ट्रेट और एएनएम के एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी गयी है। इसके साथ ही डीएम ने सदर अस्पताल के अधिकारिओ और चिकित्सको को निर्देश दिया की अब यहाँ जाँच शिविर 24 घंटे कार्यरत रहेगा। इसके साथ ही यहाँ किसी भी समय कोई भी व्यक्ति अपना सैंपल देकर कोरोना की जाँच करवा सकता है।