गोपालगंज: शौचालय निर्माण को ले दलित बस्तियों में जनजागरुकता अभियान तेज, स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक
गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 अंतर्गत दलित महादलित बस्तियों में जनजागरुकता अभियान चला कर शौचालय विहीन परिवारों को शौचालय और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। जनजागरूकता अभियान के तहत बुधवार को बंधौराघाट पंचायत के छितौना टोला वार्ड संख्या 9 में शौचालय निर्माण हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
प्रखंड समन्वयक दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जन जागरूकता अभियान में महिलाओं के खुले में शौच न करने और शौचालय निर्माण कर उपयोग करने का फायदा और नुकसान बताया गया। जिन घरों में अभी भी शौचालय नहीं है उन्हें शीघ्र शौचालय उपलब्ध हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। जो महिलाएं जीविका से जुड़ी हैं उनको शौचालय निर्माण हेतु लोन दिलाने के लिए पहल की जा रही है जिससे कि शौचालय निर्माण कार्य में तेजी आ सके।
जन जागरूकता अभियान में प्रखंड समन्वयक दीपक कुमार,उप सरपंच जितेंद्र कुमार, विकास मित्र रामबिलास राम,वार्ड सदस्य सूरत राम मौजूद रहे।