गोपालगंज डिएम ने नगर परिषद का किया औचक निरीक्षण, विभिन्न कार्यों का किया समीक्षा, दिए कई आवश्यक निर्देश
गोपालगंज नगर परिषद में जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी एच ने औचक निरीक्षण किया और वहां संपादित होने वाले विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे को नियमित समीक्षा कर टैक्स वसूली में बढ़ोतरी के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कुछ करदाताओं से दस वर्षों से अधिक समय से कर की वसूली लंबित है। इस पर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित टैक्स दारोगा के वेतन से 50 प्रतिशत कटौती करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त, नगर परिषद सभागार के सौंदर्यीकरण के निर्देश भी दिए गए, जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। जिला पदाधिकारी ने नगर परिषद में कार्यरत विभिन्न काउंटर का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए ताकि आम जन को अविलंब सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा सकें।
जिला पदाधिकारी ने इस दौरान आम जनता से भी अपील की है कि, वे अपने बकाया कर का शीघ्र भुगतान करें ताकि नगर की विकास योजनाओं को गति दी जा सके।