गोपालगंज: नवनिर्मित झोपड़ी में अचानक लग गई आग, झोपड़ी में रखे कीमती सामान व नगद रुपए जलकर हो गई राख
गोपालगंज: कटेया प्रखंड के बेलौरा में गुरुवार की दोपहर नवनिर्मित झोपड़ी में अचानक आग लग गई। जिससे उसमें रखे कीमती सामान व नगद रुपए जलकर राख हो गई। ग्रामीणों एवं दमकल की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बेलौरा गांव निवासी राधा बलम तिवारी की नवनिर्मित झोपड़ी में अचानक आग लग गई। अगल-बगल के लोग जबतक कुछ समझ पाते। आग विकराल रूप धारण कर नवनिर्मित झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया। साथ ही बगल में स्थित एक पेड़ में आग पकड़ लिया। ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते रहे।इसकी सूचना स्थानीय स्थानीय थाने एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी एवं ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस अगलगी में राधा बलम तिवारी के नवनिर्मित झोपड़ी में रखे कीमती सामान एवं नगद 25 हजार रुपये जलने की बात ग्रामीणों के द्वारा बताई जा रही है।
बता दे की बेलौरा गांव से सटे चारों तरफ सैकड़ो एकड़ गेहूं की फसल लगी हुई है, जो पककर तैयार है। अचानक आग लगने से किसानों के हलख सूख गए थे। समय रहते ग्रामीणों की सूझबूझ व दमकल की मदद से आग पर काबू पाया लिया गया। अगर समय रहते आग पर काबू नही पाया गया रहता तो सैकड़ो एकड़ की फसल जलकर राख हो गई होती।