गोपालगंज: गुरुजी बनाते हैं भूमि से संबंधित फर्जी दस्तावेज, अंचलाधिकारी के पैरलर चला रहा था कार्यालय
गोपालगंज में माझा प्रखंड के लंगटू हता में तैनात एक शिक्षक भूमि से संबंधित फर्जी दस्तावेज बनाने के काम में सम्मिलित हैं और उन पर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। आरोपी शिक्षक का नाम संतोष कुमार है। जिनके आवास पर सदर एसडीओ तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता ने छापेमारी की और कई फर्जी दस्तावेज बनाने की सामग्री और उपकरण मिले हैं। हालांकि इस छापेमारी से पहले आरोपी शिक्षक फरार हो गया है। जिस पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे कानूनी कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर इनके आवास पर जब छापेमारी की गई तो कई ऐसे साक्ष्य और दस्तावेज मिले हैं जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि शिक्षक यानी गुरु जी फर्जी दस्तावेज बनाते हैं और दाखिल खारिज से संबंधित काम भी फर्जी तरीके से करवाते हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन ने विगत एक वर्षो के अंदर इस क्षेत्र के हुए दाखिल खारिज मामलों की जांच करने के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है। क्योंकि इनके घर से अंचल कार्यालय के कई मुहर तथा फर्जी दस्तावेज बनाने के उपकरण मिले हैं। फिलहाल गंभीरता से इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और छापेमारी के बाद से ही यह शिक्षक फरार बताया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी होगी। फिलहाल आरोपी के घर से अंचलाधिकारी का मोहर, लैपटॉप, फर्जी दस्तावेज, रजिस्टर 2 की पंजी इत्यादि को जप्त किया गया है और डीसीएलआर, डीटीओ तथा सदर एसडीओ के नेतृत्व में कमेटी का गठन कर दिया गया है। जो 1 वर्षों के दौरान दाखिल खारिज के लिए आवेदन और रिजेक्शन की जांच करेगी साथ ही कुछ सरकारी भूमि की खरीद बिक्री की बात भी सामने आ रही है। इसकी भी जांच करते हुए 10 दिनों में यह कमिटी रिपोर्ट देगी जिसके बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। एफ आई आर भी दर्ज कर दिया गया है।