गोपालगंज: आगामी 7 एवं 8 अप्रैल को आयोजित होने वाले थावे महोत्सव की तैयारियों की डिएम ने किया समीक्षा बैठक
गोपालगंज: आगामी 7 एवं 8 अप्रैल को आयोजित होने वाले थावे महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी एच के द्वारा की गई। बैठक में भव्य आयोजन सुनिश्चित करने हेतु गठित सभी समितियों के नोडल पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
बता दे कि थावे महोत्सव में मशहूर बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर, कल्पना पटवारी, संजय उपाध्याय (विदेशिया नाटक), नीलम चौधरी( प्रसिद्ध नृत्यांगना), सुदीपा घोष एवं अन्य राष्ट्रीय/ राज्यस्तरीय एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा साफ-सफाई, ट्रैफिक प्लान, विधि-व्यवस्था संधारण तथा दर्शकों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। महोत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत प्रमुख मार्गों पर यातायात नियंत्रण के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, महोत्सव स्थल पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए नगर परिषद को नियमित सफाई करने एवं कचरा निस्तारण की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन सभी श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं आम जनता से अनुरोध करता है कि वे थावे महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।