गोपालगंज के फुलवरिया में नाली के पानी गिरने के विवाद में एक ही परिवार के दो लोग घायल
गोपालगंज जिला के फुलवरिया थाना क्षेत्र के भगवानपुर गाँव में नाली के पानी गिरने को लेकर हुई विवाद में जम कर चला लाठी, जिसमे एक ही परिवार के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर निवासी इस्हाक़ अंसारी और उनके पिता शरीफ अंसारी अपने दरवाजे पर बैठे थे. तभी उनके पड़ोसी उनके दरवाजे पर आ धमके और नाली के पानी के बात को लेकर उनके साथ गाली गलौज एवं हाथापाही करने लगे. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की पड़ोसीयों ने इस्हाक़ अंसारी और उनके पिता शरीफ अंसारी को लाठी डंडा से जम कर पिटाई करने लगे. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलो के बयान पर फुलवरिया थाना क्षेत्र के पड़ोसी अब्दुल रहमान सहित दो अन्य लोगो पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच कर रही है.