गोपालगंज: एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव ने वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ जताया विरोध, कहा, होगा बड़ा धरना-प्रदर्शन
गोपालगंज: एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव और सारण के प्रभारी अनस सलाम ने वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस बिल को पेश कर दिया है, जबकि इससे पहले ही इस पर विरोध उठ चुका था। उनका मानना है कि यह बिल मुसलमानों के हित में नहीं है और इससे वक्फ संपत्तियों के नियंत्रण में हस्तक्षेप किया जाएगा, जो मुस्लिम समाज के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
अनस सलाम ने कहा कि इस बिल के पेश होने के बाद लोगों में नाराजगी और गुस्सा बढ़ी है और इसे लेकर विरोध की लहर उठ रही है। उन्होंने उदाहरण के रूप में शाहीन बाग आंदोलन का जिक्र किया, जिसमें सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किए गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में अब मुस्लिम समुदाय एकजुट होगा और धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
मुस्लिम संगठनों ने वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ संघर्ष की तैयारी कर ली है, और एआईएमआईएम इसका समर्थन करेगी। अनस सलाम ने साफ किया कि उनका संगठन इस मुद्दे पर पूरे देश में मुस्लिम समुदाय को जागरूक करने और विरोध में शामिल होने के लिए तैयार है।