बंजारी मोड़ पर अज्ञात लोगों ने युवक को मारा चाकू
गोपालगंज के बंजारी मोड़ पर एक युवक को कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवां गांव निवासी छोटन बैठा अपने मित्रों के साथ बंजारी स्थान के पास आर्केष्ट्रा देखने जा रहा था। इसी बीच बंजारी मोड़ पर कुछ युवकों ने उसे रोककर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।