गोपालगंज के बैकुंठपुर बीडीयो को कूड़ादान एवं शौचालय निर्माण को लेकर सौंपा ज्ञापन
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में कूड़ादान एवं शौचालय निर्माण को लेकर मांग उठने लगी है। छात्र नेता मनीष कुमार ऋषि ने बैकुंठपुर बीड़ीओ को एक ज्ञापन सौंपकर कहा है कि गांवों में जहां स्वच्छता पर बल दिया जा रहा है वही प्रखंड कार्यालय परिसर में भी शौचालय की आवश्यकता है। आरटीपीएस आने वाली बैकुण्ठपुर मे स्वस्च्छ मिशन को लेकर बहुत ही जोर शोर से स्वच्छता मिशन का तैयारी हो रही है। लेकिन नाही स्वास्थय विभाग मे कोई व्यव्सथा है और नाही बैकुण्ठपुर ब्लाक परिसर मे। यहां तक की कोई साफ सफाई नही है
और तो और बैकुण्ठपुर ब्लाक परिसर मे शौचालय नही रहने के वजह से लोग को बहुत ही परेशान का सामना करना पड़ता है।
बैकुण्ठपुर के सभी प्रदाधिकारी स्वस्च्छ मिशन का गुन्ज उठाये है लेकिन देखा जाये तो स्वस्च्छ मिशन का गुन्ज यही पर दम तोड़ देती है।
महिलाओं को प्रखंड परिसर में शौचालय नहीं रहने के कारण परेशानी हो रही है।