गोपालगंज के जादोपुर में पुलिस ने दो वाहन चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की तीन बाइक बरामद
गोपालगंज जिला के जादोपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर बांध के समीप पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की तीन बाइक बरामद किया। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने इन्हें शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि जादोपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत को सूचना मिली कि वाहन चोर गिरोह के सदस्य चोरी की बाइक के साथ विशनपुर बांध की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस के साथ विशनपुर बांध के समीप पहुंच गए तथा पुलिस उधर से गुजरने वाले वाहनों को रोक कर जांच पड़ताल करनी लगी। इस बीच उधर से अलग-अलग बाइक पर सवार होकर गुजर रहे दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। जिनका पीछा कर पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। पकड़ने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल किया तो दोनों बाइक चोरी की निकली। पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित नगर थाना क्षेत्र के कररिया गांव निवासी बब्लू बांसफोर तथा जादोपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी नंदकिशोर यादव बताया जाता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की निशानदेही पर चोरी की एक और बाइक बरामद कर लिया गया। पूछताछ के दौरान युवकों ने इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी दी है। गिरफ्तार किए गए युवकों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज कर पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।