गोपालगंज गोपालगंज के भोरे-मीरगंज में सड़क हादसा, 2 कि मौत September 16, 2016September 16, 2016 Team Awaaz Times भोरे मीरगंज सडकपर मजीरावा बैंक के पास दो बाइक की आमने सामने हुई टक्कर मे दो लोगो की मौत हो गई है। मृतको मे भोरे थाने के आमही मिश्र गावँ के निवासी और चौमुखा कालेज के प्राध्यापक रामाज्ञा मिश्र तथा सिसई पैठान टोला गावँ के निवासी शहाबुद्दीन मियां हैं।