गोपालगंज में डॉक्टर के निजी क्लिनिक पर फायरिंग, पर्चा छोड़कर फायरिंग करते फरार हुए अपराधी
गोपालगंज में बेख़ौफ़ अपराधियो ने रविवार की देर रात उचकागांव थानाक्षेत्र के बदरजीमी बाजार में एक डॉक्टर के घर पर जहा ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की। वही फायरिंग के दौरान रंगदारी को लेकर एक पर्चा भी छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित डॉक्टर के बयान पर उचकागांव पुलिस ने जहा अज्ञात अपराधियो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वही एसपी ने बताया की सीसीटीवी के आधार पर अपराधियो की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। एसपी के मुताबिक अपराधी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जायेंगे।
दरअसल गोपालगंज में बेख़ौफ़ अपराधियो के निशाने पर डॉक्टर और व्यवसायी है। यहाँ बेख़ौफ़ अपराधियो ने डॉक्टर ए० के० शर्मा के निजी क्लिनिक सह आवास पर देर रात कई राउंड हवाई फायरिंग की और फायरिंग के दौरान अपराधियो ने रंगदारी का एक परचा भी छोड़कर फरार हो गए है। इस पर्चे में रंगदारी की मांग की गयी है। रंगदारी नहीं देने पर पुरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है। घटना उचकागांव थानाक्षेत्र के बदरजीमी बाजार का है।
इस मामले में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि डॉ से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस कारवाई कर रही है। मौके से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। फुटेज के आधार पर अपराधियो की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले का जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा और दोषीओ के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।
बता दे की पीड़ित चिकित्सक डॉ ए० के० शर्मा का परिवार इस घटना के बाद से दहशत में है। उचकागांव थानाक्षेत्र के बदरजीमी बाजार के पास लकड़ी मोड़ के समीप निजी क्लिनिक है। यही पर रविवार की देर रात करीब साढ़े दस बजे एक बाइक पर सवार दो अपराधी आये। अपराधी आते ही पहले डॉ के आवास के सामने गेट के पास पहुचकर एक के बाद एक तीन राउंड फायरिंग की। फायरिंग के दौरान अपराधियो ने एक परचा भी फेका। जिसमे रंगदारी की मांग की गयी है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी गयी है। पीड़ित चिकित्सक ने डर की वजह से मीडिया के सामने आने से भी इंकार किया है। डॉ के मुताबिक उनसे पूर्व में 5 लाख रूपये की रंगदारी की मांग की गयी थी।