गोपालगंज

गोपालगंज के फुलवरिया में विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर सहायक शिक्षक में किया चप्पल से हमला

गोपालगंज जिला के फुलवरिया प्रखंड क्षेत्र के मुरार बत्रा के आदर्श संकुलन विद्यालय में शनिवार के दिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर सहायक शिक्षक ने चप्पल फेंक कर हमला करने का प्रयास किया।

विदित हो कि शुक्रवार के दिन फुलवरिया प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी कुमारी मणि ने जन शिकायत कोषांग हथुआ में विद्यालय के अध्यक्ष गीता देवी व सचिव संगीता देवी के द्वारा विद्यालय के पठन पाठन को लेकर एक लिखित शिकायत दी गई थी। जिस के उपरांत शिक्षा पदाधिकारी कुमारी मणि ने शुक्रवार के दिन विद्यालय की जांच पड़ताल की जांच पड़ताल के दौरान कई शिक्षक अनुपस्थिति मिले वह कई शिक्षकों का लेट से आने का शिकायत मिला। जैसे ही शनिवार के दिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामाकांत प्रसाद सिंह ने विद्यालय खोलकर अपने ऑफिस में दो सहायक शिक्षक के साथ बैठकर बात कर रहे थे। उसी दौरान सहायक शिक्षक मोहम्मद वारिस हुसैन ने आए और प्रधानाध्यापक के ऑफिस में जाकर अपने पैर से चप्पल निकालकर बेवजह उन पर चला दिया। मौके पर बैठे विद्यालय की सहायक शिक्षिका कुमारी ममता व सहायक शिक्षक देवेंद्र यादव ने बीच बचाव किया।

प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक के बीच में जूते चप्पल की घटना को देखकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। सारे छात्र-छात्राएं इधर से उधर भागने लगे। इसके बारे में स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही मुरार बत्रा गांव के सैकड़ों अभिभावकों ने विद्यालय में पहुंचकर इस घटना के बारे में जानकारी ली। साथ ही साथ मौके पर पहुंचे संकुल सामान्य में प्रभुनाथ राय व अवकाश प्राप्त शिक्षक जयप्रकाश सिंह ने विद्यालय पहुंचकर उक्त घटना की विस्तार से जानकारी लिया। साथ ही साथ आक्रोशित हो रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया एवं प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षक के बीच गतिरोध समाप्त करने के लिए मुख्य भूमिका निभाई। सहायक शिक्षक ने घटना को लेकर प्रधानाध्यापक से माफी मांगी लेकिन सहायक शिक्षक के द्वारा घटना के समय दिए गए धमकियों से डरकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमाकांत प्रताप सिंह ने थाने में एक लिखित शिकायत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!