गोपालगंज में अवैध वसूली का विरोध करने पर पुलिस कर्मियों ने ट्रक चालक का किया पिटाई
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर शनिवार की शाम एक ट्रक चालक द्वारा अवैध पैसा मांगने का विरोध करने पर चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने चालक की पिटाई कर दी फिर बाद ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद ट्रक चालक आक्रोशित हो गये और चेक पोस्ट पर हंगामा शुरू कर दिया।
ट्रक चालकों का आरोप था की पुलिस सही कागजात के बाद भी अवैध वसुली करती है। विभाग द्वारा इसलिए यहां पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। उग्र चालक सड़क पर गाड़ी कर घंटो हंगामा किया। सुचना पाकर मौके पर पंहुची कुचायकोट पुलिस ने चालकों को समझा कर मामला शांत कराया।
बता दें की एनएच 28 पर गोरखपुर निवासी अशोक पान्डेय ट्रक पर अपना सामान लादकर मुजफ्फरपुर जा रहा था। उसी क्रम में बलथरी चेकपोस्ट पर उसने सामान का आवश्यक शुल्क जमा कर क्लियरेंस ले लिया। पर वहां मौजुद कर्मियो ने उससे अवैध रुपया की मांग की। नही देने पर पुलिस कर्मी भड़क उठे और पहले तो चालक के साथ मारपीट किया फिर ट्रक पर हमलाकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। ड्राइवर से मारपीट और ट्रक को क्षतिग्रस्त करने से भड़के चालक एक के बाद एक एकत्रित होने लगे और सड़क जाम कर दिया। जानकारी होने पर कुछ अन्य ट्रक ड्राइवर भी एकत्रित हो गये और विरोध करने लगे। ट्रक चालक घंटो हंगामा किये उनका कहना था कि हम जब उचित पैसा देकर किल्यरेंस ले ही लिये है तो फिर अब हम नाजायज क्यों देंगे।
हंगामा की सुचना पाकर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार बल्थरी पंहुच कर स्थिति को संभालने में जुट गये। लाख आश्वासन के बाद भी ट्रक चालक मानने को तैयार बही थे। फिर थानाध्यक्ष ने कहा कि आप के बदसलूकी करने वाले पर एफ आई आर किया जाएगा आप मुझे आवेदन लिख कर दीजिये। हालाकिं समाचार प्रेषण तक आवेदन प्राप्त नही हो सका था। उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त होने पर विधि सम्बत करवाई की जाएगी ।