गोपालगंज में बैकुंठपुर के राजापट्टी कोठी बाजार में महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई
गोपालगंज जिला के बैकुण्ठपुर प्रखंड के राजापट्टी कोठी बाजार स्थित महायज्ञ को लेकर भव्य जुलूस व कलश यात्रा निकाल कर जलाभिषेक किया गया। कलश यात्रा में 3560 कन्याओं ने भाग लिया। महायज्ञ को लेकर गंडक नदी के सतरघाट से जल बोझी कर फैजुल्लाहपुर हमीदपुर होते हुए यज्ञ स्थल राजापट्टी कोठी बाजार पहुंची।
यज्ञ समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने बताया कि इस यज्ञ में अन्य प्रदेशों के कई साधु संत व मुनियों की जुटान होगी। राजापट्टी कोठी स्थित सोनासती माँ के मंदिर प्रांगण में आयोजित यज्ञ में स्थानीय लोगों में शैलेश कुमार यादव, अशोक कुमार यादव, हिमांशु कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, रामबाबू सहनी, संयोजक राजन कुमार सिंह, महासचिव सुरेश प्रसाद, प्रधान सचिव पंकज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष गुड्डू गुप्ता, व्व्यवस्था मनोज कुमार सिंह, शंकर माझी, नागेन्द्र प्रसाद, मंदिर पुजारी महेश बाबा सहित कई लोग थे।