गोपालगंज के विजयपुर में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी फरार
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज किया गया है। मामला विजयीपुर थाना क्षेत्र के विजयीपुर गांव का है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी थी।
जानकारी के अनुसार विजयीपुर थाना क्षेत्र के विजयीपुर गांव की एक युवती को विजयीपुर थाना क्षेत्र के बसहां गांव के एक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया तथा शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा इस बीच उसका वीडियो भी बना लिया। महिला के विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करने लगा तथा अंत में शादी करने से इन्कार कर दिया। घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में विजयीपुर थाना के बसहां गांव के समसुल अंसारी को नामजद आरोपित बनाया गया है।