गोपालगंज: कोरोना को अब पहचाने 9 लक्षणों से, ठण्ड लगना एवं मांसपेशियों में दर्द हो सकते हैं लक्षण
गोपालगंज: कोरोना को लेकर विश्व स्तर पर नित्य नए-नए अध्ययन किये जा रहे हैं. कोरोना प्रसार के शुरूआती दौर में इसे पहचानने के लिए कुल 3 लक्षण बताए गए थे. लेकिन अब 3 लक्षण की जगह 9 लक्षणों से कोरोना की पहचान हो सकती है. सेंटर फॉर डिजीज कण्ट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कोरोना के 9 संभावित लक्षणों के बारे में जानकारी दी है. साथ ही कोरोना की आपातकालीन लक्षणों की भी जानकारी दी गयी है.
पहले ये 3 लक्षणों से होती थी कोरोना की पहचान:
- सर्दी एवं खांसी
- बुखार
- सांस लेने में तकलीफ या गले में दर्द
अब नए 6 लक्षणों को की गयी पहचान: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इसके संभावित लक्षणों में भी वृद्धि देखने को मिली है. इसको लेकर सेंटर फॉर डिजीज कण्ट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कुछ नए लक्षणों की जानकारी दी है, जो कोरोना संक्रमितों में देखने को मिली है.
- ठण्ड लगना
- ठण्ड से लगातार कांपना
- मांसपेशियों में दर्द
- सर-दर्द
- गले में खराश
- गंध एवं स्वाद का ख़त्म हो जाना
ये हैं कोरोना के आपातकालीन लक्षण: कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद अधिक सतर्कता की जरूरत है. साथ ही कुछ ऐसी लक्षण भी बताए गए हैं जो कोरोना की आपातकालीन स्थिति को बताते हैं. ऐसी परिस्थिति में संक्रमित को तुरंत चिकित्सकीय सलाह लेने की जरूरत है.
- सांस लेने में तकलीफ
- लगातार छाती में दबाब या दर्द महसूस होना
- दिमाग में संशय की स्थिति बढ़ जाना
- ओंठ एवं चेहरे का नीला पड़ जाना
इन बातों को रखें विशेष ख्याल:
- सामाजिक दूरियों के कारण संक्रमितों से मानसिक एवं भावनात्मक दूरी न बनाएं
- लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करें
- अफवाहों से रहें दूर
- कोरोना पर विस्तार से एवं सटीक जानकारी के लिए (www.indiafightscovid.com) वेबसाइट का करें प्रयोग
- घर से निकलने से पहले मास्क का जरुर इस्तेमाल करें
- हाथों की नियमित सफाई पर ध्यान दें. इसके लिए हाथों को साबुन एवं पानी से २० सेकंड तक साफ़ करें
- कोरोना के किसी भी लक्षण को अनदेखा ना करें