गोपालगंज: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को कुचला, माँ और मासूम बेटे की मौके पर मौत
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर सासामुसा दाहा नदी पुल के पास गुरुवार को अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को कुचल दिया. इस घटना में महिला और उसके मासूम बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान मांझा थाना क्षेत्र के मड़वा टोला निवासी ममता देवी और डेढ़ साल का पुत्र रितेश कुमार बताये गये. दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं हादसे में घायल मृतक महिला के भाई पंकज कुमार और अंकुश कुमार की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद कुचायकोट पुलिस ने ट्रक को जब्त कर झारखंड के हजारीबाग जिले के रहनेवाले चालक राहुल कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. हादसे में एक साथ मां-बेटे की मौत होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
परिजनों के अनुसार मांझा थाना क्षेत्र के मड़वा टोला गांव निवासी ममता देवी की शादी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के सिसवा बाजार निवासी अर्जुन राम के साथ हुई थी. बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व ममता देवी अपनी मायके इकलौते बेटे की मुंडन कराने आई थी. गुरुवार को अपने दोनों भाइयों साथ एक ही बाइक से बेटे को लेकर ससुराल जा रही थी. बाइक पंकज चला रहा.
एनएच-27 पर सासामुसा दाहा नदी पुल के पास गड्ढा होने के चलते बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे से ओवरटेक कर ट्रक ने बाइक सवार सभी चार लोगों को कुचल दिया. जिससे बाइक सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि डेढ़ वर्षीय बेटा और बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया, जहां रास्ते में ही महिला के मासूम बेटे ने दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.