गोपालगंज: मैरेज हॉल के संचालक से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाला अपराधी हुआ गिरफ्तार
गोपालगंज के हथुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाला लारेंस विश्नोई गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी 29 दिसंबर को हथुआ के सैनिक स्कूल के समीप रानी मैरेज हॉल के संचालक सोनु कुमार के घर पर फायरिंग करते हुए 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाला चिट्ठी फेंक दिया था। जिसमें खुद को लारेंस विश्नोई गिरोह का सदस्य बताते हुए लिखा था कि हमारे बारे में यूट्यूब पर जानकारी हासिल कर लेना।
इस घटना के बाद लगातार पुलिस इस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस के सामने भी यह एक नया संगठन सामने आया था। जिसके वजह से पुलिस भी सक्रियता के साथ इस आरोपी को पकड़ने में जुटी हुई थी। तभी हथुआ पुलिस के द्वारा मछागर जगदीश गांव में छापेमारी किया गया। जहां से पुलिस ने टाइगर कुमार गुप्ता नाम के इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपी के पास से पुलिस को फायरिंग की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा मोबाइल मिला है। हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई की। जिसके बाद गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया तथा उसके बताने पर ही पुलिस ने छापेमारी करते हुए घटना में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद किया। इस आरोपी के मोबाइल में लारेंस विश्नोई संगठन का व्हाट्सएप ग्रुप भी पुलिस को मिला है, जिस पर चैटिंग की गई है। इस संगठन के दूसरे सदस्यों की भी पहचान कर गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।