गोपालगंज

गोपालगंज में बुर्का पहनकर सुसाइड करने के लिए पटरी पर सोयी महिला, ट्रेन ड्राइवर ने बचाई जान

गोपालगंज के हथुआ जंकशन पर बुर्का पहनकर एक महिला ने पटरी पर सोकर ट्रेन से सुसाइड करने की कोशिश की। यह घटना पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-सीवान रेलखंड पर हथुआ जंक्शन के पास हुई। यहां थावे से सीवान जा रही ट्रेन के आगे एक महिला अचानक कूद गयी। महिला को पटरी सोते हुए देख ट्रेन के लोको पायलट ने तत्परता से काम लिया और इमरजेंसी ब्रेक लेकर महिला की जान बचा ली। महिला को रेलवे पुलिस हिरासत में लेकर पूछपाछ कर रही है।

बताया जाता है कि थावे से सिवान जा रही सवारी गाड़ी संख्या 55112 हथुआ स्टेशन पर खड़ी हुई। इसके कुछ मिनट के बाद ट्रेन हथुआ स्टेशान से सिवान जाने के लिए खुली। जैसे ही स्टेशन से दस कदम आगे ट्रेन बढ़ी तो ट्रेन के चालक ने देखा कि एक 30 वर्षीय महिला बुर्का पहनकर रेल पटरी आत्महत्या करने के लिए लेटी हुई है। चालक ने ट्रेन को समय रहते रोक दिया तथा महिला को पटरी से उठाकर जीआरपी के हवाले कर दिया।

इस संबंध में जीआरपी प्रभारी सतीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन से कटकर आत्म हत्या करने की कोशिश करने वाले महिला फुलवरिया थाना क्षेत्र के बंशी बतरहा गांव निवासी साबिर हुसैन की पत्नी नगमा खातून बताई जाती हैं। इसकी सूचना महिला के परिजनों को दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!