गोपालगंज जिले के पूर्वांचल में वर्ष 2023-24 के लिए शनिवार से शुरू की जाएगी गन्ना सर्वेक्षण सह नापी
गोपालगंज जिले के पूर्वांचल में गन्ना सर्वेक्षण सह नापी वर्ष 2023-24 शनिवार से शुरू होगी। बैकुंठपुर, सिधवलिया व बरौली प्रखंडों के अलावे सीमावर्ती सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण व मुजफ्फरपुर जिलों कई प्रखंडों में यह अभियान सिधवलिया चीनी मिल की ओर से चलाई जाएगी। इस वर्ष गन्ने की पेराई सत्र शुरू करने से पहले सर्वेक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ताकि गन्ने की पेराई के लिए लक्ष्य निर्धारित की जा सके।
जीएम शशि केडिया ने बताया कि गन्ने की नापी/ईख सर्वेक्षण इस वर्ष जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) से किया जा रहा है। उन्होंने अपील की है कि ईख सर्वेक्षण/नापी के समय किसान अपने प्लाट पर स्वयं मौजूद रहकर अपने गन्ने का रकबा, मोरहन, खूंटी तथा प्रभेदों का सही-सही अंकन करावें। मिल प्रबंधन ने कहा कि ईख आपूर्ति का आधार सही ईख सर्वेक्षण ही है। मिल प्रबंधन ने कहा कि पिछले वर्ष सर्वेक्षण के दौरान किसानों का भरपूर सहयोग नहीं मिलने के कारण पेराई सत्र के दौरान परेशानी उत्पन्न हुई थी। ऐसी स्थिति में सर्वेक्षण के समय किसानों को स्वयं अपने खेतों में उपस्थित होना आवश्यक है।