गोपालगंज में नाबालिक छात्रा का अपहरण, 5 लाख रुपए की माँग, नहीं देने पर हत्या करने की धमकी
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के खुट वनिया चौबे गांव निवासी एक नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों को संदेह है कि उक्त छात्रा का अपहरण फिरौती के लिए किया गया है। इस बारे में परिजनों ने घटना की जानकारी एक आवेदन के माध्यम से कुचायकोट पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार एक अप्रैल को थाना क्षेत्र के खुटवनिया चौबे गांव निवासी कौसल चौबे की पुत्री उच्च विद्यालय भामी टोला पढ़ने के लिए गयी थी। परिजनों का कहना है कि जब वह वापस घर लौट रही थी तो कुछ लोगों ने उसे बहला-फुसलाकर अपने कार में बैठा लिया और लड़की का मुंह बांध दिया। परिजनों का यह भी कहना है कि बुद्ववार को चार अलग-अलग नंबरों से उनके परिवार के लोगों से फोन कर फिरौती की रकम की मांग की जा रही है। परिजनों का कहना है फोन करने वाले लोगों का कहना है फिरौती की राशि नही देने पर लड़की की हत्या कर देंगे। परिजनों ने यह भी कहा कि लड़की ने भी एक नंबर से फोन कर उन्हें रोते बिलखते बताया कि उसका अपहरण फिरौती के लिए किया गया है और धमकी दे रहे हैं की फिरौती नहीं आई तो उसकी हत्या कर दी जाएगी।
आवेदन मिलने के बाद कुचायकोट पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।