गोपालगंज में कोलकाता के प्लास्टिक व्यवसायी से लूटी गई 38 लाख 95 हजार नगद बरामद
गोपालगंज पुलिस को आज मंगलवार को उस वक़्त बड़ी सफलता मिली. जब एसपी के नेतृत्व में सिधवलिया थानाक्षेत्र में छापामारी कर कोलकाता से लूटी गयी करीब 39 लाख रूपये कैश बरामद कर लिए गए. जबकि इस मामले में पुलिस कई संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. यह कारवाई सिधवलिया के गंगवा गाँव में हुई है.
एसपी राशिद जमा ने बताया कि बीते 30 मार्च को कोलकाता के प्लास्टिक व्यवसायी मोंटी अग्रवाल से उनके ऑफिस और और घर से उनका ही मेनेजर 40 लाख 50 हजार रूपये नगद लूटकर फरार हो गया था. मोंटी अग्रवाल हाजीपुर के रहने वाले है. जो कोलकाता में बड़े व्यवसायी है. इसी लूट की सुचना के बाद गोपालगंज पुलिस प्लास्टिक व्यवसायी के मेनेजर विकास सिंह की तलाश कर रही थी. विकास सिंह का सिधवलिया के गंगवा गाँव में ससुराल है. पुलिस सुचना मिली थी कि वह लूटी गयी रकम यही छुपाकर रखा हुआ है. इसी सुचना पर जब गंगवा गाँव में छापामारी की गयी तो मेनेजर के ससुराल से 38 लाख 95 हजार रूपये नगद बरामद किया गया. इस मामले में सिधवलिया पुलिस कई संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसपी ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है. एसपी के मुताबिक लूट की सुचना के बड़ा महज कई घंटे के अन्दर ही यह बड़ी रकम बरामद कर ली गयी है. एसपी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता को देखते हुए बड़ी रकम बरामद होने की सुचना चुनाव आयोग के अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दे दी गयी है.