गोपालगंज के बैकुंठपुर में देशी राइफल व जिंदा कारतूस के साथ तीन युवक गिरफ्तार
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर पुलिस ने गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर देशी राइफल व जिंदा कारतूस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है | मामले में थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है | थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो ने खुद अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कहा है कि जब वे राजापट्टी कोठी बाजार पर थे तभी गुप्त सूचना मिली की कृतपूरा बाजार के समीप दो बाइक पर कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं | सूचना मिलते ही पुलिस कृतपुरा दियारा की ओर रवाना हुई |
कल्याणपुर की तरफ से दो बाइक पर आ रहे चार लोग पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किए | इस दौरान पुलिस बल ने तीन लोगों को दबोच लिया | पकड़े गए लोगों में अमरेंद्र सिंह, पप्पू कुमार तथा अनिल सिंह शामिल हैं | जिनमें एक युवक के पास से एक देशी राइफल,एक जिंदा कारतूस तथा दो बाइक बरामद की गई है | छापेमारी दल में सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, एएसआई सुधीर कुमार,इंदु भूषण कुमार,आरके मिश्रा सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे | गिरफ्तार लोगों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा गया है |