गोपालगंज में हड़ताली शिक्षको ने गांव-गांव में जाकर कोरोना से बचाव के लिए लोगो किया जागरूक
गोपालगंज के मांझा में करीब एक माह से सामान काम समान वेतन की मांग लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रह रहे नियोजित शिक्षकों ने एक रैली निकाल कर गांव गांव में घूम घूम कर कोरोना से बचाव हेतु जानकारी लोगो को देकर जागरूक करने के साथ साथ सरकार द्वारा अपनाये गए गलत नीति के प्रति लोगो को जागरूक किया।
इस दौरान जागरूकता करते हुए शिक्षको ने बताया कि सरकार दोहरी नीति अपनाई हुई है। एक शिक्षक को वेतन 80 हजार दे रही है तथा दूसरे शिक्षक को सोलह हजार दे रही है। जब कि दोनों शिक्षक एक ही कार्य दोनो शिक्षक शिक्षा देने का कार्य करते है। फिर दोहरी नीति क्यो सरकार अपना रही है। जिसके चलते शिक्षक हड़ताल पर है और शिक्षा बाधित हो रही है। लेकिन सरकार के द्वारा शिक्षको की मांग पर विचार नही किया जा रहा है। अब आप लोगो को सोचना है कि सरकार को क्या करना चाहिए।
वहीं कोरोना वायरस से बचने के लिए साफ सफाई जरूरी है और सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित व्यक्ति से दूरी बनाए रखे। सर्दी, खांसी, बुखार होने पर तुरन्त अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर जांच कराए और और डॉक्टर के परामर्श के अनुसार दवा ले।
इस मौके पर शिक्षक उमेश शर्मा लोकेश कुमार बालेश्वर प्रसाद सोनू अली प्रमोद कुमार अरविंद कुमार सिंह शैलेन्द्र कुमार विनोद साह छोटेलालराम गनत यादव शौरभ कुमार रमेश प्रसाद रोशन कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे ।