गोपालगंज: बीइओ ने शनिवार को पंचदेवरी के कई स्कूलों का किया जांच, दिए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
गोपालगंज: बीइओ ने शनिवार को पंचदेवरी के उमवि बगहवा, प्राथमिक विद्यालय तेतरिया जगनाथ, कुबरही तथा पटोहवा सहित कई स्कूलों की जांच की। इस दौरान उन्होंने ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बगहवा में स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण देख बीइओ ने संबंधित व्यक्ति को शीघ्र खाली करने का निर्देश दिया। विद्यालय के एक-एक पंजी की भी जांच की गई। क्लास रूम में पठन पाठन ला जायजा लिया गया। उपरोक्त सभी विद्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क के साथ क्लास का संचालन करने का निर्देश बीइओ ने शिक्षकों व हेडमास्टरों को दिया।। कई हेडमास्टर अभी तक उपयोगिता जमा नहीं किये हैं, जिसे शीघ्र जमा करने का निर्देश बीइओ ने दिया। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जहां भी गड़बड़ी मिलेगी,वहां कार्रवाई तय है।