गोपालगंज में इंटर के एक स्टूडेंट ने परीक्षा में लिखा खेसारी लाल यादव का गाना, वायरल हुई कॉपी
गोपालगंज में इंटर के एक स्टूडेंट का आंसर शीट सामने आया है। इसमें हाल में चर्चित एक भोजपुरी गाना ‘ ए राजा छूटता पसीना गरमी होला, जाईं बजारे ले ले आईं एगो कोको कोला’ लिखा गया है। इसके साथ ही भोजपुरी गायक-एक्टर खेसारी लाल यादव के बारे में भी लिखा है। आंसर शीट में दिख रहा है कि यह भोरे प्रखंड के बीपीएस कॉलेज का है। इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के दौरान हिंदी विषय के प्रश्न संख्या चार के उत्तर में अखिलेश यादव नामक छात्र ने इसे लिखा है। आंसरशीट की ये तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। वायरल कॉपी की आवाज़ टाइम्स पुष्टि नहीं करता है।
बताया जाता है कि बीपीएस कॉलेज भोरे में इंटरमीडिएट के वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। छात्रों की 11वीं की परीक्षा 11 से 21 मई तक हुई थी। हिन्दी विषय के प्रश्न संख्या चार के उत्तर में अखिलेश यादव नामक छात्र ने भोजपुरी ‘गाना ऐ राजा छुटता पसीना गरमी होला, राजा जाई बाजारे ले ले आई एगो कोको कोला…’ गाने को लिख कर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देखते ही देखते परीक्षा की यह उत्तर पुस्तिका वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के टिप्पणी कॉलेज के बारे में कर रहे हैं। वहीं इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही उत्तर पुस्तिका किसी छात्र द्वारा लिखी भी गई है या किसी ने जान बूझकर कालेज के साथ-साथ छात्र का भी मजाक उड़ाया है, यह अभी स्पष्ट नहीं है।
इस बारे में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ उदय शंकर पांडेय ने बताया कि किसी के द्वारा जानबूझ कर कॉलेज को बदनाम करने कि कोशिश की जा रही है। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि इस आंसर शीट को किसी द्वारा लिखा गया भी है कि नहीं। या किसी ने जानबूझकर कालेज के साथ-साथ छात्र का भी मजाक उड़ाया है।