गोपालगंज के बनकटा दुसाध टोला गांव में तेंदुआ देखे जाने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल
गोपालगंज के गोपालपुर थाने के रामपुर गांव के बाद बनकटा दुसाध टोला गांव में तेंदुआ के देखे जाने से क्षेत्र के लोगों में दहशत है। सोमवार की देर रात तेंदुआ के गांव में आने से अफरातफरी मच गई। आस-पास के गांवों में लोग भी भयाक्रांत हैं। ग्रामीण मशाल जलाकर रात बीता रहे हैं। कुछ लोग रात में पटाखे भी फोड़ रहे हैं। गांव के लोग घर से बाहर झूंड में ही निकल रहे हैं। ग्रामीण अपने परिजनों को अकेले घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं।
विदित हो कि पिछले सोमवार की संध्या रामपुर गांव में तेंदुआ के हमले में एक महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में तेंदुआ को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रहा है। सर्च अभियान में विभाग के कर्मियों को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।