गोपालगंज: प्रखंड विकास पदाधिकारी ने नगर वासियों को कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक
गोपालगंज: मंगलवार के दिन कटेया नगर वासियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे, कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर द्विवेदी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार के नेतृत्व में पूरे नगर वासियों एवं दुकानदारों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जानकारी दी गई। वही नगर के मांस विक्रेताओं, मछली विक्रेताओं, सब्जी विक्रेताओं एवं मिष्ठान भंडारों को खाने वाली चीजों को खुले में न रखने की सलाह दी गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे ने कहा कि सभी दुकानदार अपने दुकान के आगे हैंडवाश या साबुन रखें। जिससे कोई भी ग्राहक दुकान में आने से पहले हाथ धोकर प्रवेश करें।जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। वही नगर के वार्ड नंबर 9 में हो रहे जलजमाव की समस्या के समाधान की भी बात कही गई।
मौके पर नियामत हुसैन नत्थू, रामप्रीत राम, अवध किशोर प्रसाद, हरेंद्र तिवारी, मनीष यादव, भावेश चौबे, योगेंद्र राम, मंटू प्रसाद व अन्य लोग मौजूद रहे।