गोपालगंज

गोपालगंज में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, पिछले 24 घंटो में आठ लोग मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज़

गोपालगंज में गुरुवार को भी कोरोना का आंकड़ा दहाई में नहीं पहुंचा। जिले में कोरोना की रफ्तार लगभग अब धीमी पड़ गई है। गुरुवार को मात्र 8 नए मरीज सामने आए। वहीं पिछले 24 घंटो में 18 लोगों ने संक्रमण को मात देने में सफलता प्राप्त की। संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार लगातार बढ़ने के कारण जिले में वर्तमान समय में कोराना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर सौ के नीचे पहुंच गई है। चिंता की बात यह है कि अभी भी 2 मरीज गंभीर बने हुए है। जिनका इलाज पटना में चल रहा है। वहीं जिले में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 5336 तक पहुंच गया है।

गौरतलब है कि पिछले एक माह से जिले में जांच के कुल आंकड़ों की अपेक्षा संक्रमित मिलने वाले लोगों की संख्या में लगातार कमी आ रही थी। लेकिन अक्टूबर माह के तीसरे सप्ताह में एक दिन में 149 लोगों के संक्रमित मिलने के कारण इसका ग्राफ बढ़ गया था। इसके बाद फिर संक्रमण के ग्राफ में कमी आयी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिले में जुलाई व अगस्त माह के दौरान संक्रमण का आंकड़ा अपनी पूरी रफ्तार पर था। लेकिन सितंबर माह के पहले दो सप्ताह में तेजी के बाद इसके आंकड़े कम हो रहा है। इस बीच अक्टूबर माह के तीसरे सप्ताह से संक्रमण का आंकड़ा लगातर कम होगा जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि मरीजों की घटती संख्या अच्छी बात है। लेकिन इसका मतलब कतई नहीं है कि जिले से कोरोना खत्म हो गया है। लापरवाही अभी भी भारी पड़ सकती है। इसलिए सभी लोग मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!