गोपालगंज के सिधवलिया में माँ के साथ जिउतिया नहाने पोखरे में गये छात्र की डूबने से मौत
गोपालगंज में जिउतिया पर्व को लेकर पोखरे में माँ के साथ नहाने गये एक छात्र की डूबने के कारण मौत हो गई। मौत के बाद चारो तरफ कोहराम मच गया। घटना सिधवलिया थाना के शेर भोजहाता गांव की है।
घटना के सन्दर्भ में मिली जानकारी के अनुसार शेर भोज हाता गांव के नरेश प्रसाद के 14 वर्षीय पुत्र अपनी माँ शोभा देवी के साथ गांव के पोखरे में नहाने गया था। उसी समय नवीन का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा। जिउतिया स्नान कर रही महिलाओं ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन नहीं बचा सकी। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से किशोर को तालाब से बाहर निकाल कर इलाज के लिए बरौली स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत के बाद घर में चीख-पुकार मच गई है, किशोर गांव के ही आठवीं वर्ग का छात्र था।