गोपालगंज में ट्रेन से कटकर 30 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की हुई दर्दनाक मौत
गोपालगंज में ट्रेन से कटकर 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। इस मौत की सुचना उस वक़्त लोगो को मिली जब ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव क्षतविक्षत हालत में देखा। घटना बरौली के चंदनपुर गांव के समीप थावे मशरख रेलखंड की है। मृतक की पहचान प्रेमशंकर सिंह के रूप में हुई है। वह बरौली के देवापुर गाँव का रहने वाला था।
जानकारी के मुताबिक प्रेमशंकर सिंह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वह कल शाम से ही अपने घर से लापता था। लोगो ने आशंका जताई है की वह मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की वजह से सामने से आ रही ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ होगा।
बहरहाल बरौली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है।