गोपालगंज के थावे में लौज में छापेमारी के दौरान देसी शराब के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के थावे पुलिस को मिली गुप्त सुचना के आधार पर थावे थाना क्षेत्र के विदेसी टोला स्थित एक लौज में छापेमारी के दौरान 18 बोतल देसी शराब को जब्त करते हुए 3 लोगों को हिरासत में ले लिया गया.
घटना के बारे में बताया जाता है की थावे थाना के दरोगा शिसुपाल सिंह को गुप्त सुचना मिली थी की विदेसी टोला स्थित योगेन्द्र गुप्ता द्वारा संचालित एक लौज में अवैध तरीके से शराब का कारोबार चल रहा है. दरोगा शिसुपल सिंह ने एक टीम बनाते हुए लौज पर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही शराब का सेवन करते हुए 3 व्यक्ति भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए तीनों लोगो को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान गिरफ्तार हुए थावे थाना क्षेत्र के चितुटोला गाँव के निवासी शिवचंद्र बारी के पास से पुलिस ने 18 बोतल उत्तर प्रदेश निर्मित देसी शराब भी जब्त किया है.